गुमला, सितम्बर 27 -- डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह-जैरागी रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप बाइक से धक्का लगने से महिला रोली सुशीला एक्का (30) और बाइक सवार दो युवक बीरेंद्र सिंह (19) एवं सूरज गिरी (22) घायल हो गए। गस्ती पर तैनात डुमरी थाना के एएसआई रबिंद्र भारती और जवानों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक जयरागी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी महिला को बाइक ने धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई और घायल हो गई। दोनों युवक टम्पू से ठोकर लगने के कारण कंधे और सिर में चोटें आईं, जबकि महिला को दाहिने हाथ की कोहनी, सिर, पैर और कमर पर चोट लगी। महिला को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्...