गुमला, नवम्बर 17 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के एकम्बा मोड़ और भागीटोली गांव के बीच रविवार रात करीब 8 बजे सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान जुरमू निवासी आर्यन टोप्पो (18) और आमोद एक्का (17) के रूप में हुई है। दोनों रजावल में क्रिकेट मैच देख कर बाईक से डुमरी लौट रहे थे। बाइक आर्यन चला रहा था, इसी दौरान बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में आर्यन टोप्पो की दाहिनी आंख के ऊपर और नीचे गंभीर चोट आई, जबकि हाथ व घुटने में भी चोटें हैं।आमोद एक्का के भी दाहिनी आंख के पास चोट लगी है। ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज और परिजनों को सूचना दी। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। मुखिया प्रदीप मिंज ने अपने वाहन से घायलो...