गुमला, फरवरी 15 -- डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के मझगांव पंचायत स्थित लटाटोली के फूलचंद नायक (25) पुत्र और डानटोली गांव के महावीर भगत (17)टांगीनाथ मोड़ के पास शनिवार रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये।जानकारी के अनुसार फूलचंद नायक अपनी बाइक से डुमरी बाजार से घर लौट रहा थे, जबकि महावीर भगत स्कूटी से डुमरी की ओर आ रहा थे। रात करीब आठ बजे दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में फूलचंद नायक के बाएं पैर की हड्डी बाहर निकल गई,जबकि महावीर भगत के चेहरे और बाएं पैर में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना जूरमू पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज ने डुमरी थाना को दी। सूचना मिलते ही एएसआई रविंद्र भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मुखिया और समाजसेवी विकास लकड़ा की मदद से घायलों को डुमरी अस्पताल ले जाया गय...