गुमला, जुलाई 6 -- डुमरी। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक डुमरी द्वारा शनिवार को संतृप्ता अभियान के तहत आकासी पंचायत में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने ग्रामीणों को पीएम जनधन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना और केसीसी लोन सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर 9 नए जनधन खाते खोले गए और 5 आधार सीडिंग की गई। साख फाउंडेशन के सीएफएल ट्रेनर विवेक कुमार केशरी ने साइबर फ्रॉड से बचाव व बैंकिंग जागरूकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जुलाई से सितंबर तक पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित होंगे। मौके पर पंचायत मुखिया कोलस्टिका, जेएसएलपीएस की शोभा एक्का,बैंक सखी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...