गुमला, अप्रैल 21 -- डुमरी। प्रखंड के आरसी नवाडीह और रजावल चर्च में रविवार को ईस्टर श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। नवाडीह चर्च में मुख्य अनुष्ठाता फादर देवनिस तिर्की और रजावल चर्च में फादर डोमनिक तिर्की द्वारा मिस्सा पूजा कराई गई। फादर देवनिस ने अपने संदेश में कहा कि ईस्टर पर्व यीशु मसीह के पुनरुत्थान की स्मृति में मनाया जाता है।जो मृत्यु पर उनकी विजय और ईश्वर के पुत्र के रूप में उनकी पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें जीवन में आशा,नवीनीकरण और प्रेम का संदेश देता है। मौके पर फादर ब्यातुष किंडो,फादर इलियास मिंज,फादर अलोइस ठिठिओ, फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग,फादर पिंगल कुजूर, फादर सुमन बैंग, सिस्टर वेरनासिया,सिस्टर रोसालिया, सिस्टर ललिता व सिस्टर समीरा लिविन टोप्पो सहित सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...