गिरडीह, अप्रैल 23 -- डुमरी। पारसनाथ महाविद्यालय इसरी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य ने कहा कि आज की जीवन शैली के कारण दिन प्रतिदिन हमारी पृथ्वी दूषित हो रही है। जिस कारण हमलोग प्रकृति का प्रकोप झेल रहे हैं। आज के इस परिवेश में हमें पृथ्वी के संरक्षण के प्रति बहुत ही सजग होना होगा नहीं तो आनेवाला समय बहुत ही दुखदायी हो सकता है। प्रो रीतलाल वर्मा ने कहा कि आज के इस परिवेश में हम लोग प्लास्टिक का उपयोग दिन प्रतिदिन कर रहे हैं जो पृथ्वी को बहुत ही ज्यादा दूषित करती है। हमें कम से कम प्लास्टिक उपयोग करना चाहिए। हर व्यक्ति को वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिए। तभी हम पृथ्वी को सही मायन...