गुमला, जुलाई 3 -- डुमरी प्रतिनिधि । डुमरी गांव की महिलाओं ने बुधवार को सीओ रामप्रवेश कुमार को हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपकर विवादित पहनई जमीन पर खेती कार्य पर रोक लगाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि जिस जमीन पर खेती की जा रही है। वह विवादित है और मामला चैनपुर अनुमंडल कार्यालय में लंबित है। आवेदन में बताया गया है कि खाता संख्या 167,प्लॉट संख्या 1471 और 2046, रकबा 3.79 एकड़ जमीन को लेकर ग्राम डुमरी निवासी बसंत मुंडा बैगा द्वारा बिक्री की प्रक्रिया को लेकर विवाद है। ऐसे में जब तक मामला सुलझ नहीं जाता,तब तक उक्त भूमि पर जुताई, खुदाई, धान बुआई या किसी भी प्रकार की खेती पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इस पर सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। तत्पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अनुराधा देवी, फूलकुमारी देवी, दशमी देवी, गंगोत्री देवी समेत क...