गुमला, अगस्त 15 -- डुमरी। गुरुवार को झारखंड राज्य सहकारी बैंक ने आकांक्षी प्रखंड के मझगांव पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता शिविर आयोजित किया। शाखा प्रबंधक सुधाकर कुमार सेतु ने पीएम जन-धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति योजना और कृषि ऋण समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बैंक से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया। साख फाउंडेशन के सीएफएल ट्रेनर विवेक कुमार केशरी ने साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए। शिविर में 4 नए खाते खोले गए, 14 सुरक्षा बीमा, 2 जीवन ज्योति बीमा, 4 केवाईसी और 3 आधार सीडिंग हुई। कार्यक्रम में मुखिया ज्योति बहेर देवी, बैंक कर्मचारी, बैंक सखी, बैंक बीसी और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...