गुमला, फरवरी 14 -- डुमरी प्रतिनिधि। लीड्स संस्था द्वारा प्रखंड स्थित कुड़ुख कथ्य खोडहा भूरसाडीपा विद्यालय में दो दिनी कृषि व बैंकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. एतवा उरांव मौजूद रहे। ट्रेनर के रूप में विवेक कुमार केशरी और एफपीओ के सीईओ रितेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण के दौरान कृषि,बैंकिंग और भूमि संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। खासतौर पर सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने, सामूहिक और व्यावसायिक खेती करने पर जोर दिया गया। किसानों को नई तकनीकों का उपयोग कर खेती को अधिक लाभदायक बनाने के तरीके सिखाए गए। इसके तहत संरक्षित बागवानी, नर्सरी उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती और पशुपालन जैसी गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी गई, जिससे किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकें।ट्रेनर विवेक ...