गुमला, नवम्बर 11 -- डुमरी। प्रखंड के मझगांव पंचायत भवन परिसर महुआडीह और डानटोली में सोमवार की रात फाइलेरिया रोगी खोज अभियान 2025 के तहत रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत मुखिया ज्योति बहेर देवी और सीएचसी डुमरी के चिकित्सक प्रभारी डॉ.अलबेल केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान लगभग तीन सौ ग्रामीणों का रक्त सैंपल संग्रह किया गया। डॉ. केरकेट्टा ने बताया कि सैंपलों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रयोगशाला में की जाएगी और फाइलेरिया की पुष्टि होने पर रोगियों को आवश्यक दवाइयां व उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में बीपीएम राजेश केरकेट्टा,लैब टेक्नीशियन नरेंद्र कुमार, सीएचओ दीप सीखा, सहिया, सेविका,स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन की टीम मौजूद रही। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भा...