गुमला, अक्टूबर 10 -- डुमरी, प्रतिनिधि । गुमला जिले के डुमरी प्रखंड मुख्यालय में मैत्री प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले दिन लगभग 70 और दूसरे दिन 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन को सशक्त बनाने,पंचायत-विद्यालय समन्वय को मजबूत करने और पीवीटीजी समुदाय के बच्चों की शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा हुई। प्रतिभागियों को टीआईपीपीएस और एएलपी जैसे शिक्षण उपकरणों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों ने समुदाय आधारित शिक्षा सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श किया। मौके पर आगामी नाइट ब्लड सर्वे, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान और समृद्धि प्रोजेक्ट के तहत स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने मैत्री प्र...