गुमला, नवम्बर 11 -- डुमरी। झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मंगलवार को डुमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा कर्मियों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और मनरेगा से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। रैली के उपरांत पंचायत भवनों में उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई गई तथा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पात्र लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारियों के रूप में जेई दिलीप उरांव, जेई पुनित एक्का, एई प्रभात उरांव, जेई रौनक कुमार, मुखिया संजय उरांव सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...