गुमला, मई 24 -- डुमरी प्रतिनिधि डुमरी थाना क्षेत्र के अकासी गांव निवासी 50 वर्षीय पुसनी बेंग के खाते से मईया सम्मान योजना की 7500 की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ने डुमरी थाना में आवेदन देकर दोषी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिए आवेदन में पुसनी बेंग ने बताया कि उसे जब पैसों की जरूरत पड़ी तो 23 मई को सीएससी केंद्र जाकर अपने बैंक खाता संख्या 20287868393 से निकासी की कोशिश की। वहां पता चला कि उसके खाते में जमा पूरी राशि की निकासी पहले ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कर ली गई है। पीड़िता के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व डुमरी निवासी भरत साय नामक व्यक्ति वृद्धा पेंशन दिलाने के बहाने उनका आधार कार्ड और अंगूठा लगवाकर बैंक में खाता खुलवाया था। इसके बाद उसने पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया और पीड़िता की...