गुमला, मई 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी थाना क्षेत्र के टांगरडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास रविवार दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार बाईक की चपेट में आने से दो मासूम बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों के नाम हैं- अर्शित खलखो (तीन वर्ष) और तृषा कुमारी (तीन वर्ष)। दोनों बच्चे ग्राम टांगरडीह के निवासी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान तभी रविन्द्रनगर निवासी 20 वर्षीय अमित टोप्पो बाइक से वहां से गुजर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक बच्चों से जा टकराई। टक्कर से दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी डुमरी लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए गुमला ...