गुमला, नवम्बर 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि । मुख्यालय परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमुख जीवंती एक्का थी। कार्यशाला में ट्रेनर दीपचंद्र ने किसानों को रबी फसल की वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।उन्होंने मिट्टी की जांच कराने के महत्व, मौसम के अनुसार फसल चयन, सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीक तथा फसल तैयार होने के बाद बाजार व्यवस्था और बिक्री के तरीकों पर किसानों को मार्गदर्शन दिया। दीपचंद्र ने बताया कि समय पर मिट्टी परीक्षण करने से उत्पादन बढ़ता है और लागत कम होती है। साथ ही, सब्जियों की गुणवत्ता बनाए रखने और स्थानीय बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त करने की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम में किसानों की समस्या...