गुमला, नवम्बर 8 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी संकुल स्तरीय विजेता और उपविजेता विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नटावल की रसोइया ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेरी की रसोइया उपविजेता रहीं।निर्णायक मंडली में डॉ. राजेश शर्मा, सुपरवाइजर पुष्प कुमारी, बीआरपी राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, बाल संसद के प्रधानमंत्री, पोषण मंत्री और स्वच्छता मंत्री शामिल थे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का निरीक्षण कर स्वाद और प्रस्तुति के आधार पर अंक दिए।कार्यक्रम के दौरान निर्णायकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं रसोइयों के हुनर को निखारने और पौष्टिक भोज...