गुमला, मई 15 -- डुमरी, प्रतिनिधि । मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र का प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों से बातचीत की। साथ ही प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर केंद्र की प्रशिक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि केंद्र में कंप्यूटर और सिलाई से संबंधित चार माह का कोर्स संचालित किया जा रहा है। दोनों वर्गों में वर्तमान में सौ से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कंप्यूटर प्रशिक्षण में बेसिक कंप्यूटर ज्ञान दिया जा रहा है। वहीं सिलाई प्रशिक्षण में कपड़े की कटिंग,डिजाइनिंग और मशीन सिलाई की जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही इच्छुक युवा...