गुमला, जून 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि । प्रखंड कांग्रेस कमेटी की गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर एक्का ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष चैतु उरांव की उपस्थिति में प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।घोषित पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजेश्वर एक्का, उपाध्यक्ष प्रदीप मिंज व अख्तर अली, महासचिव फिरासत अली, सुशील तिग्गा, कुंदन सिंह, मकबूल आलम, प्रवीण तिर्की, रामकृपा भगत, भुनेश्वर तुरी, एलिजाबेथ लकड़ा, रंजिता एक्का और कार्यकारिणी अध्यक्ष बसंत भगत शामिल हैं। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी से मिले और अपना परिचय दिया। मौके पर जिला सचिव बेलसागर मिंज, मीना लकड़ा, आनंद प्रकाश एक्का, सचिन एक्का व एल...