गुमला, सितम्बर 23 -- डुमरी। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी व थानेदान अनुज कुमार की अगुवाई में जैरागी गांव व हाट बाजार में अवैध महुआ शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने हुटाप गांव में अभियान चला करीब 500 किलो अवैध महुआ जावा को जब्त व नष्ट किया। साप्ताहित बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर इलाके में हड़कंप मच गयी। टीम ने ग्रामीणों को इस अवैध धंधे को छोड़ रोजगार के दूसरे राह को अपनाने के लिए जागरूक किया। अभियान दल में एएसआई सुनील बाउरी,शैलेंद्र मिश्रा,धनंजय सिंह,उमाशंकर सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...