गुमला, फरवरी 24 -- डुमरी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा टांगीनाथ धाम के आस-पास अवैध महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए डुमरी पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 200 किग्रा महुआ जावा नष्ट किया गया। साथ ही, शराब बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे दोबारा इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हों। छापामारी के दौरान पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...