गुमला, सितम्बर 13 -- डुमरी प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी सीएचओ,एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या नियंत्रण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक करना था।विशेषज्ञों ने परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों पर जानकारी दी और खास कर अंतरा इंजेक्शन पर विस्तृत चर्चा की। यह महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं प्रभावी गर्भनिरोधक उपाय है,जो हर तीन माह पर दिया जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से न केवल परिवार का आर्थिक और सामाजिक संतुलन बना रहता है,बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में भी मदद मिलती है।उन्होंन...