गुमला, जून 18 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ करीबन एक पखवाड़ के अंतराल में दीपक टोप्पो समेत दो युवकों ने द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक आरोपी युवक भी नाबालिग है। मंगलवार को नाबालिग पीड़िता के मां के बयान पर डुमरी थाने की पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कांड पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता के मां के मुताबिक उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ गांव का ही एक लड़का छेड़छाड़ करता था। 23 मई की शाम उसकी बेटी गांव के चर्च के समीप नाच-गाना का अभ्यास कर घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के युवक ने मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया,और किसी को कुछ भी नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ा। खुद व परिजनों को जान से मारने की धमकी से भयभीत उ...