गुमला, नवम्बर 4 -- डुमरी प्रतिनिधि । जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ शनिवार रात दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों रोहित टोप्पो (20वर्ष) और बसंत मिंज (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां ने डुमरी थाने में आवेदन दिया था। जिसमें घटना का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि जब नाबालिग शौच के बाद अपने घर लौट रही थी । इसी दौरान गांव के रोहित टोप्पो और बसंत मिंज ने उसे हिसरी मोड़ के समीप रोक लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी ने तुरंत पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रविवार की रात्रि में घर से गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...