गुमला, जुलाई 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड अंतर्गत खेतली पंचायत भवन परिसर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डुमरी प्रमुख जीवंती एक्का,पंचायत सचिव शैलेन्द्र मिश्रा, सीआई प्रणय कुमार और रोजगार सेवक भगवत कुमार उपस्थित रहे।शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और सेवाएं प्रदान की गईं। इस दौरान 8 आधार कार्ड मामलों का निष्पादन, 27 आयुष्मान कार्ड जारी, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र के 15 आवेदन अपलोड व सत्यापित, तथा राशन कार्ड से संबंधित 1 मामला निपटाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 38 लोगों को दवाएं, 12 की बीपी और शुगर जांच, तीन लोगों की हिमोग्लोबिन व सिकल सेल जांच की गई। मनरेगा से संबंधित 37 मामलों का निष्पादन भी किया गया।शिविर में सुमित कुमार, प्रदीप नायक, सीएचओ, एनएम, जीएनएम, सहिया सेविका...