गुमला, दिसम्बर 6 -- डुमरी। शुक्रवार देर रात डुमरी से चैनपुर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो नवाडीह चर्च गेट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जोरदार टकरा कर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और करीब पांच फीट दूर खड़ा बिजली खंभा पूरी तरह टूट गया। चर्च की बाउंड्री और पास की साइकिल दुकान की झोपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना देर रात हुई। वाहन के पास चावल और गर्म कपड़े बिखरे मिले। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन में कई लोग सवार थे। हालांकि मौके पर किसी भी व्यक्ति के मौजूद न मिलने और खून के दाग न मिलने से किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हो सकी। एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया।सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि मामले में अभी तक क...