गुमला, मई 31 -- डुमरी प्रतिनिधि डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को सीओ रामप्रवेश कुमार,प्रमुख जीवंती एक्का और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा के हाथों टीबी मुक्त पोषण किट का वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक विनय गुप्ता ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनकर डुमरी और आसपास के प्रखंडों में 20 उपचारित टीबी मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें चना, दाल, गुड़, बादाम और तेल समेत कुल आठ किलो पोषण सामग्री मरीजों को उपचार अवधि तक मासिक रूप से दी जाएगी। अधिकारियों ने मरीजों को नियमित दवाइयां लेने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी। एसटीएस अजय लकड़ा ने कहा कि वे चिकित्सकीय सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। जनसाधारण से अपील की गई कि वे भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की सहायता करें। म...