गुमला, अक्टूबर 11 -- डुमरी। प्रखंड परिसर में शुक्रवार को जनशिकायत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता उमेश कुमार स्वांसी और प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने की। इस दौरान कुल 145 आवेदनों में से 143 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र के 49 आवेदन, पेंशन से संबंधित 25 आवेदन,जाति प्रमाण पत्र 24 आवेदन, आय प्रमाण पत्र 23 आवेदन, आवासीय प्रमाण पत्र 16 आवेदन, मइया सम्मान योजना के 3 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित दो आवेदन और केसीसी का एक आवेदन सभी निष्पादित किए गए। आवास संबंधित दो आवेदन निष्पादित नहीं हो पाए। मौके पंचायत सेवक शैलेन्द्र मिश्रा, सीआई प्रणय हजाम, कर्मचारी मनोज कुमार सिन्हा, रोहित प्रजापति, अंचल कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...