गुमला, अगस्त 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सिरमी गांव में सोमवार सुबह एक महिला पर जंगली भालू ने भीषण हमला कर दिया। घटना तब हुई जब 49 वर्षीय विरसो देवी सुबह लगभग पांच बजे शौच के लिए घर से निकलीं। अंबाटोली जाने वाले रास्ते पर अचानक एक भालू ने उन पर पीछे से हमला बोल दिया। हमले में विरसो देवी के सिर की चमड़ी उखड़ गई, बाईं आंख गंभीर रूप से घायल हो गई और गले तथा कांख में गहरे जख्म आए। सुनसान और झाड़ियों से घिरे रास्ते पर भालू ने अचानक झाड़ियों से निकलकर हमला किया, जिससे उनके पास बचने का कोई मौका नहीं था।महिला की चीख सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाकर भालू को भगा दिया। इसके बाद ग्रामीणों और उपमुखिया जवाहर कवर की मदद से विरसो देवी को तुरंत डुमरी सामुदा...