गुमला, जून 27 -- डुमरी। 2 हाई स्कूल डुमरी टांगरडीह में गुरुवार को विश्व मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया गया। मौके पर स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने साइकिल जागरूकता रैली निकाली। जो विद्यालय परिसर से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय तक गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने असली हीरो वो है जो ड्रग्स को ना कहता है और नशा मुक्त जीवन हो हुंकार जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र तिर्की ने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और इससे दूर रहने की अपील की। मौके पर शिक्षक विकास कुमार महतो, प्रफुल्ल समीर मिंज, आशा कुमारी, अनिल राम ओहदार, सोनम साहू, अभिषेक मिंज समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...