गुमला, जनवरी 19 -- डुमरी। संस्था पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में नवाडीह स्थित आरसी बालिका मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को स्कूली छात्राओं के बीच फाइलेरिया रोग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को इस गंभीर बीमारी के कारण, लक्षण व बचाव के उपायों से अवगत कराना था। मौके पर संस्था की रूपा ने बताया कि फाइलेरिया रोग मच्छरों के काटने से फैलता है। प्रारंभिक अवस्था में बुखार, दर्द व सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं,जबकि समय पर इलाज नहीं होने पर हाथ-पैर में अत्यधिक सूजन आ जाती है। जिसे हाथी पांव कहा जाता है।वहीं मोना सिंह ने छात्राओं को आसपास साफ-सफाई रखने, पानी जमा नहीं होने देने, मच्छरदानी के उपयोग तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवाओं के सेवन की सलाह दी। सिस्टर वेरनासिया ने भी स्वास्थ्य व स...