गुमला, अगस्त 25 -- डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के हडसरी करमटोली गांव निवासी पुष्पा कुजूर के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक राजू कुम्हार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता पुष्पा देवी ने 10 अगस्त को थाने में आवेदन दिया था। उन्होंने शिकायत में कहा था कि धान रोपने के लिए परिवार खेत गया हुआ था। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का सामान चोरी हो गया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 10 हजार रुपये नगद, एक जोड़ी पायल, एक चैन, एक जोड़ी बिछिया और इंफ्लिकस कंपनी का एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...