बगहा, नवम्बर 6 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में जनसुराज प्रत्यासी मनीष कश्यप के समर्थक प्रतीक कुमार (27) बुरी तरह जख्मी हो गये। घायल पीड़ित युवक को खुद मनीष कश्यप और उनके समर्थक सीएचसी मझौलिया लाये,जहां उसके सिर में चार टांके लगे।घायल युवक डुमरी वार्ड 06 का रहनेवाला है।जो स्व. रमाशंकर ठाकुर का पुत्र बताया गया है।पीड़ित प्रतीक के आवेदन पर डुमरी गावं के छह लोगों को नामजद किया गया है।जानकारी एसएचओ अवनीश कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।बताते चले कि जख्म गहरा होने के कारण सीएचसी के चिकित्सको ने प्रतीक को जीएमसीएच बेतिया रेफर किया। एफआईआर में उल्लेखनीय है कि प्रतीक ने अपने घर पर जनसुराज का झंडा लगाया था। उसी झंडे को हटाने को लेकर एक समूह बिशेष के लोगों ने मारा पीटा। जनसुराज का झ...