गुमला, मई 5 -- डुमरी । प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मझगांव पंचायत भवन में सोमवार को ग्राम पंचायत सहायता केंद्र का उद्घाटन उपमुखिया ब्रजेंद्र गोपाल पांडे ने फीता काट कर किया। मौके पर उपमुखिया ने बताया कि इस सहायता केंद्र के माध्यम से पंचायत के लोगों को राशन कार्ड,पेंशन, मनरेगा सहित अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय की भी बचत होगी। उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...