गुमला, दिसम्बर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से आंगनवाड़ी सेविकाओं का दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एकजुट संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड की कुल 60 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो बैचों में हुआ। जिसमें सीसी करमटोली, मेराल और सीकरी, गोविंदपुर और जरडा पंचायत की आंगनवाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के पहले दिन शिशु के जीवन के सुनहरे 1000 दिनों के महत्व पर से जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों के आहार की गुणवत्ता, संतुलित पोषण, कुपोषण के प्रकार और उसके दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई। दूसरे दिन कुपोषण की रोकथाम, नियमित टीकाकरण, पीएलए बैठक, बच्चों की वृद्धि निगरानी, ग्रोथ चार्ट पर ग्राफ प्लॉटिंग और समर अभियान की जानकारी दी गई।कार्यक्रम ...