गुमला, दिसम्बर 24 -- डुमरी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरी और 2 हाई स्कूल टांगरडीह में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डुमरी प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का,बीपीओ तपेश्वर साहू, वार्डेन गीता कुमारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने अभिभावकों व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी लगन और अनुशासन के साथ करें। उन्होंने शिक्षा को उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बताते हुए विद्यालय व प्रखंड का नाम रोशन करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान मॉक टेस्ट एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके अभिभावकों को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया...