गुमला, जनवरी 6 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़रा नदी के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतका की पहचान बड़ा कटरा निवासी स्व. सलीम मिंज की पुत्री प्रियंजली मिंज के रूप में हुई है। जो नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और एक-दो दिनों के भीतर किसी निजी अस्पताल में नर्स के रूप में नौकरी ज्वाइन करने वाली थी। जानकारी के अनुसार प्रियंजली मिंज अपने कुछ साथियों के साथ डुमरी थाना क्षेत्र के बेहरा टोली में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने ऑटो से गई थी। सोमवार रात्रि करीब 10 बजे शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान चिड़रा नदी के समीप चढ़ाई वाले स्थान पर ऑटो अनियंत्रित हो गया। चढ़ाई चढ़ने के क्रम में ऑटो आगे नहीं बढ़ प...