गुमला, फरवरी 15 -- डुमरी। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी की 32वीं बटालियन द्वारा 2 हाई स्कूल टांगरडीह डुमरी के मैदान में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट राजेश सिंह के निर्देशन में और सहायक कमांडेंट मो.जहांगीर के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में पशु चिकित्सक रूपमनी मिंज ने पशुपालक किसानों के विभिन्न पशुओं का इलाज किया।शिविर में डुमरी,नावाडीह, टांगरडीह, बर्रीटोली,डानटोली, अकासी, जूरमू समेत कई गांवों के ग्रामीणों ने मवेशियों का इलाज कराया। मौके पर पशुपालकों के बीच निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। मौके पर निरीक्षक सभाजीत कुमार, उपनिरीक्षक गोपाल सिंह समेत एसएसबी जवान और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...