गुमला, मार्च 9 -- डुमरी, प्रतिनिधि। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को डुमरी ब्लॉक स्थित विलुप्त प्राय आदिम जनजाति बहुल गांव गनीदारा का दौरा किया। इस गांव में कोरबा एवं असुर जनजाति के 40 परिवार निवास करते हैं। उपायुक्त ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गनीदारा में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क निर्माण की समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखा। जिस पर उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल आपूर्ति, बिजली,राशन कार्ड एवं आवास निर्माण से जुड़ी समस्याओं को भी ग्रामीणों ने साझा किया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया, विशेष रूप से बीडीओ को अधूरे आवास निर्माण श...