गुमला, मई 22 -- डुमरी। डुमरी के मझगांव पंचायत में आम बागवानी को लेकर गड्ढे की खुदाई कार्य की शुरूआत की गयी। पंचायत सचिव अशोक गुप्ता,रोजगार सेवक भगवत कुमार की मौजूदगी में बुधवार को दस एकड़ भूखंड पर आम बागवानी को लेकर ले-आउट किया गया और खुदाई आंरभ हुई। मौके पर अजीम प्रेमजी संस्था के नसीम आलम,ओमप्रकाश कुमार सहित लाभूक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...