गुमला, अप्रैल 27 -- डुमरी। विश्व हिंदू परिषद्,बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मझगांव स्थित बाबा टांगीनाथ धाम क्षेत्र में जुलूस निकालकर जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की नृशंस हत्याकांड का विरोध-प्रदर्शन किया। प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार साहु की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने पाकिस्तानी आंतकवादियों के कायराना कार्रवाई की निंदा की। और पाकिस्तान मुर्दाबाद व जय श्री राम के नारे बुलंद किये। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पाकिस्तानी आंतकवाद का पुतला दहन किया। मौके पर संजय कुमार साहु ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान व आंतकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग। मौके पर बृजेंद्र गोपाल पांडे,रामकृपाल बैगा,बालकरण खेरवार,बीरू नायक,राजदेव यादव,नीरू खेरवार,बिनोद खेरवार,जीतेंद्र नायक,त्रिदेव बैगा,तीथतू सिंह,जीतन लोह...