गुमला, नवम्बर 25 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के बुधनी पुल के समीप मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डीवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। टक्कर लगते ही तीनों खेत की ओर जा गिरे। घायलों में बाइक चालक संदीप भगत (22 वर्ष ग्राम नौगाई) के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गहरी चोट आई है,जबकि अमन केरकेट्टा (18 ) और सोशांति कुमारी (18) को हल्की चोटें लगी हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। घायल अमन केरकेट्टा ने बताया कि वे एक दोस्त को लोहड़ा गांव छोड़कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बुधनी पुल के मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन डिव...