गुमला, जून 14 -- डुमरी प्रतिनिधि डुमरी प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से करीब 39.34 लाख रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला एफआईआर संख्या 23/2025 के तहत दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि एमआईएस पोर्टल पर सेमी स्कीलड मद के तहत एफटीओ के जरिए विभिन्न बैंक खातों में अवैध रूप से राशि भेजी गई। जिन खातों में यह राशि ट्रांसफर हुई उनमें अमित राम,सुमित नायक, भागवत नायक, दिलीप यादव, पंपा यादव, देवती यादव, हीरालाल यादव, राजू साहू, बिक्रम कुमार सिंह और टार्जन यादव के नाम शामिल हैं। इनमें से कई खाताधारकों का पता हरिजन मुहल्ला पालकोट व बैंक कॉलोनी, दूदूरिया गुमला बताया गया है। मामले में डुमरी प्रखंड के मन...