गुमला, फरवरी 23 -- डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के मझगांव पंचायत स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर स्थानीय बीडीओ बाबा सह टांगीनाथ धाम के पदेन अध्यक्ष उमेश कुमार स्वांसी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति के सदस्यों से बातचीत कर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चल रही तैयारियों और विधि-व्यवस्था की जानकारी ली। बीडीओ स्वांसी ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मेले से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने समिति को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाबा टांगीनाथ धाम समिति के सचिव ब्रजेंद्र गोपाल पांडे,संरक्षक गोबिंद सिंह, दिनेश केशरी, बीरू नायक सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...