गुमला, सितम्बर 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि । स्थानीय उमेश कुमार स्वांसी ने मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी और हंस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित कुपोषण उपचार केंद्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं से बातचीत कर बच्चों को मिल रही सुविधाओं और उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि केंद्र में उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता। बच्चों को समय-समय पर दवा,पौष्टिक भोजन और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं। हंस फाउंडेशन की ओर से बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया की भी व्यवस्था की गई है।बीडीओ स्वांसी ने कहा कि एमटीसी केंद्र शुरू होने से अब कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए रायडीह नहीं जाना पड़ता। डुमरी में ही समुचित उपचार उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिल रही है।...