गुमला, सितम्बर 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि । गुरुवार को डुमरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली ले जाए जा रहे चार बच्चों को चैनपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा। पुलिस ने इस दौरान बच्चों के साथ मौजूद महिला सुनीता तिर्की को भी हिरासत में लिया। सुनीता का मायका जारी प्रखंड के कोदा धोबारी गांव में है, जबकि उसका ससुराल डुमरी थाना क्षेत्र के महुआडीह में है। वह फिलहाल दिल्ली में रहती है।पकड़े गए बच्चों में असरिता कुमारी (19) पिता जगमोहन नगेसिया, ग्राम गोबिंदपुर, सरस्वती कुमारी (21) एवं सरोज कोरवा (17) पिता बीपता कोरवा, ग्राम तिगरा और देसु नगेसिया पिता गुंदरा नगेसिया, ग्राम छोटा कटरा शामिल हैं। थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मंत्री बस से बच्चों को दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी। चैनपुर पुलिस को सूचना दी गई और तत्परता से बस को रोककर सभी को...