गुमला, जून 14 -- डुमरी प्रतिनिधि डुमरी थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अरुण मुंडा (35), सुरेंद्र मुंडा उर्फ जग्गू (26) और गोपाल मुंडा (46) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की शाम नौहट्टा में जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प में बिफई विशाल आईंद की मौत हो गई थी जबकि उसका बड़ा भाई जितम आईंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। वारदात के बाद मृतक की पत्नी फिलकुरिया आईंद ने डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक गुरूवार की शाम वह अपने पति बिफई विशाल आईंद और भैंसुर जितम आईंद के साथ घर पर थी। इसी दौरान विवादित दीवार को लेकर अरुण मुंडा,गोपाल मुंडा और सुरेंद्र मुंडा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। वि...