गुमला, अगस्त 18 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते रतासल्ली गांव के समीप बोलेरो में लदे तीन मवेशियों को जब्त किया। रविवार की अहले सुबह पुलिसिया कार्रवाई में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के लोदाम साई टांगरटोली गांव के मकसूद खान व याकूब खान को पुलिस ने दबोचा। मौके का फायदा उठाते दो अन्य तस्कर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है। रविवार की सुबह सिल्वर रंग की बोलेरो (संख्या जेएच07डी 8428) में तस्कर मवेशियों को ठूंसकर ददरिया,जुरमू-जैरागी की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान थाना प्रभारी अनुज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। जवानों ने खदेड़कर दो को धर दबोचा। वाहन की तलाशी में क्रूरता से बांधे गए और सीट के नीचे ठूंसकर रखे गए मवेशियों को बाहर न...