गुमला, सितम्बर 27 -- डुमरी । झारखंड के डुमरी प्रखंड ने राज्य के आकांक्षी प्रखंडों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 29वें स्थान पर रहा। यह उपलब्धि प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पोषण, बुनियादी ढांचे और वित्तीय समावेशन जैसे क्षेत्रों में किए गए सुधारों का परिणाम है। पूर्व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के कार्यकाल में आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों का गहन दौरा कर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। वर्तमान उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित भी प्रखंड के विकास कार्यों को गति देने में सक्रिय हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने कहा कि यह सफलता आम जनता, सरकारी योजनाओं और कर्मयोगियों की सक्रियता का परिणाम है। विशेष रूप से सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया...