गुमला, सितम्बर 30 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी प्रखंड मुख्यालय और आंचलिक इलाके में दुर्गोत्सव व माता रानी की पूजा-आराधना का माहौल आनंद-उमंग से सराबोर है। मंगलवार को अष्टमी पूजन के अवसर पर भागीटोली, जैरागी, सिरमी और टांगीनाथ धाम समेत सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंत्रोच्चार, पाठ और आरती की गूंज से पूजा स्थल भक्तिमय माहौल में डूबे रहे।सिरमी गांव में नवमी रात्रि और जैरागी में दशमी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी हर प्रमुख पूजा स्थल और चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया है। इसके साथ ही पूजा समितियों ने वॉलंटियर्स की नियुक्ति कर व्यवस्था को नियंत्रित रखा है।गांव-गांव से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में ...