गुमला, सितम्बर 13 -- डुमरी प्रतिनिधि। डुमरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुवार रात्रि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष बृजेंद्र गोपाल पांडे ने की। बैठक में गुमला विभाग मंत्री केशव चंद्र साय और जिला प्रचारक अजीत विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित शताब्दी दिवस के पद संचलन, सत्र पूजा और अन्य कार्यक्रमों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। विभाग मंत्री केशव चंद्र साय ने कहा कि संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गई थी और प्रारंभिक यात्रा संघर्षपूर्ण रही,लेकिन आज इसके प्रयास और त्याग का परिणाम है कि हिंदू एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण और धर्म-संस्कृति की रक्षा मे...